Possessive adjectives: my, your, his, her, their, our etc.
try Again
Tip1:hello
Lesson 89
Possessive adjectives: my, your, his, her, their, our etc.
टिप
=
Possessive adjectives अधिकार जताने वाले शब्द होते है.
My (मेरी/ मेरा)
Your (आपकी/ आपका)
His (उसकी/ उसका)
Her (उसकी/ उसका)
Its (उसकी/ उसका)
Our (हमारी/हमारा)
Their (उनकी / उनका)
=
टिप
We will travel in our car. = हम अपनी कार में यात्रा करेंगे.
Possessive adjectives को possessive determiners भी कहा जाता है.

इनका प्रयोग संज्ञा से पहले यह बताने के लिए किया जाता है कि संज्ञा किससे सम्बंधित है.

यहाँ संज्ञा car है. Possessive adjective, our (हमारी) यह दर्शाता है कि car हमारी है.

We = हम.
Our = हमारी
'क्या आप यहाँ नये हैं? आपका नाम क्या है?' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
Are you new here? What is your name?
Are you new here? What is you name?
Are you new here? What is her name?
Are you new here? What is yours name?
'मेरा भाई और उसकी पत्नी मुंबई में हैं.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
My brother and her wife are in Mumbai.
My brother and its wife are in Mumbai.
My brother and his wife are in Mumbai.
My brother and him wife are in Mumbai.
टिप
=
Possessive adjectives एकवचन या बहुवचन रूप के लिए समान ही रहते है.

Eg: नेहा को अपनी चाबियाँ मिल गयी. = Neha found her keys.
=
'मैं पढ़ रहा हूँ. ये मेरी किताबें है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
I am studying. These are my books.
I am studying. These are mine books.
I am studying. These are its books.
I am studying. These are his books.
टिप
This is my pen. = यह मेरा पेन है.
My और mine का हिंदी में अर्थ मेरा / मेरी होता है, पर इनके इस्तेमाल में फरक है. My possessive adjective है जबकि mine possessive pronoun (अधिकार जताने वाला सर्वनाम) - इनकी वाक्य में पोजीशन पर ध्यान दें.

My pen = मेरा पेन - 'my', संज्ञा (पेन) के ठीक पहले आता है.

This pen is mine = यह पेन मेरा है - 'mine' वाक्य के अंत में आता है.
This pen is mine. = यह पेन मेरा है.
'कार को देखो. इसके काँच टूटे हुए हैं.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
Look at the car. It has glasses are broken.
Look at the car. Your glasses are broken.
Look at the car. His glasses are broken.
Look at the car. Its glasses are broken.
टिप
=
'Its' possessive adjective का प्रयोग objects और जानवरों के लिए किया जाता है.

वह बिल्ली बहुत सुन्दर है. उसके फर पूरे सफ़ेद हैं = That cat is very beautiful. Its fur is totally white.

यहाँ बिल्ली जानवर है इसलिए possessive adjective 'its' का प्रयोग किया गया है. लेकिन यदि हमें जानवर का लिंग (gender) पता हो तो हम his या her का प्रयोग भी कर सकते हैं - खासतौर पर यदि पशु पालतू हो.

हमारी बिल्ली हमेशा अपना खाना जल्दी खाती है. = Our cat always eats her food quickly.
=
टिप
Its = इसका / इसकी / इसके
याद रखें its और it's दो अलग शब्द है जिनका अर्थ भी अलग है.

Its एक possessive adjective है.

और It's का मतलब 'it is' या 'it has' होता है.
It's = यह है
'मैं राम हूँ और यह मेरी बहन सीमा है.' का अंग्रेजी में अनुवाद क्या होगा? सही विकल्प चुनिए.;
I am Ram and this is her sister, Seema.
I am Ram and this is mine sister, Seema.
I am Ram and this is his sister, Seema.
I am Ram and this is my sister, Seema.
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
We have to be at the station early. ______
We
Our
Us
Ours
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
They are Mr. and Mrs. Sharma. ______
Their
There
Your
His
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
I met Neha last night. It's ______
his
her
its
my
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
We need to leave or we will miss ______
your
our
their
its
मिसिंग शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिये.
That is Hari's shirt. You should give it back to ______
him
her
its
his
वे अपने खुद के कपड़े काम में लेंगे.
    • use
    • their
    • they
    • own clothes.
    • will
    • them
    सचिन अपनी कार चला कर काम पर जाता है.
    • his
    • car
    • Sachin
    • to work.
    • drives
    • her
    तुम अपना छाता लेना मत भूलना.
    • don't forget
    • their
    • yours
    • to take
    • umbrella.
    • your
    मेरा डिनर कहाँ है?
    क्या तुम्हें अपना गिफ्ट मिला?
    वह अपना काम खत्म कर देगी.
    =
    !
    सुनिए
    टिप
    अगला शब्द